Anugoonz

Monday, September 20, 2021

एक अलग सोच



ज़िंदगी के अनुकूल प्रतिकूल अनुभवों से यदि आत्मीयता और प्रेम उत्पन्न हुए, मिठास भरी तो मानो हमने ज़िंदगी को सही ढंग से समझा । अकड़, क्रोध पैदा हुआ तो चूक गये हम। कड़वा तो कोई भी बन सकता है। हम मिठास भरकर स्पेशल क्यों ना बनें।आज भी प्रेम, करुणा, दया , सहानुभूति ही ईश्वर को पसंद है। क्यों ना हम कुछ अलग तरीके से सोचें ? क्यों ना दूसरों से थोड़ा अलग और समाधान स्वरूप बनें। दूसरों के लिए ना सही अपने लिए ऐसे बनें क्योंकि हम जैसा सोचते हैँ वैसे ही हो जाते हैँ। 🙏✍️ अनुजा कौशिक 


 

3 comments:

नारी शक्ति के लिये आवाज़ #मणिपुर

 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं। यही मानते हैं ना हमारे देश में? आजक...