Anugoonz

Friday, June 26, 2020

ईश्वर हमारे हृदय में है (God resides in our Hearts)

ईश्वर मंदिर मस्जिद चर्च में नहीं बसा है..अगर होता तो वहाँ जाने वाले सभी लोग अहंकार रहित हो जाते..ईश्वर  तो हमारे हृदय में है..हमारा अहंकार रहित प्रेम से भरा मन ही ईश्वर का रहने का स्थान है..हम क्यों नहीं अपने ईष्ट देवों के सुंदर निश्छल चरित्र को अपने भीतर आत्मसात कर पाते..सिर्फ दीया बाती करने से आसपास उजाला नहीं होता..अपने मन मंदिर में प्रेम,करुणा,दया,सहानुभूति रुपी ईश्वर को स्थापित करके कहीं भी प्रकाश किया जा सकता है..हमारे मन, वचन, कर्म से किसी की आत्मा को ठेस ना पहुंचे वास्तव में यही धर्म की व्याख्या है...सुप्रभात..जय श्री राधे कृष्ण 🙏💐♥️

-----------------------------------------------------------------------------

English Translation :-

God is not situated in the temples, mosques or churches..If it were, then all the people who went there would be Egoless ..God is in our hearts..Our egoless love filled heart and soul is the real place of God..Why we are not being able to imbibe the beautiful innocent characters of our Gods..Just by lighting wick there is no light around..filling our hearts with love, compassion, kindness and empathy, sympathy we can spread our light everywhere by creating temple anywhere. Real interpretation of any religion is that nobody hurts anyone's soul by their thoughts, words and deeds..Good Morning..Jai Shri Radhe Krishna 🙏💐 ♥ ️

1 comment:

नारी शक्ति के लिये आवाज़ #मणिपुर

 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं। यही मानते हैं ना हमारे देश में? आजक...