Anugoonz

Saturday, June 27, 2020

दहेज़ प्रथा (Dowry System)

" एक i20 कार लड़के की,एक जोड़ी झुमके सास के, एक जोड़ी कानों की बालियां नन्द की,एक सोने की अंगूंठी लड़के की, एक जेठ की और एक ससुर की"... लम्बी चौड़ी लिस्ट हाथ में लिए ज़ोर ज़ोर से पढ़ते हुए एक लड़के को मैं एकटक देखते हुए सुने जा रही थी..मन को कुछ प्रश्न भी घेरे जा रहें थे...ये एक रिश्तेदार के घर पर सगाई का दृश्य था और जो लड़का लिस्ट पढ़ रहा था वह लड़की का भाई था..बहुत शोर हो रहा था, बड़े बूढ़े सगे संबंधी सब इतना सारे  दहेज़ के सामान की लिस्ट को देखकर वाह वाह कर रहे थे और वहीं महिलायें एक तरफ बैठकर कुछ अच्छा बता रहीं थीं..कुछ नुक्स निकाल रहीं थीं..मन में बहुत सारे प्रश्न थे कि शादी ब्याह कोई व्यापार है क्या?  सबके सामने सामान की लिस्ट पढ़ना एक रिवाज़ है पर क्यों? क्यों लड़की के माता पिता पर इतना बोझ पड़ता है?  और अगर नहीं भी पड़ता होगा तो इतना दिखावा क्यों?  क्यों दूसरों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर देते हैँ लोग..इतना सारा लेन देन, अपनी हैसियत से बढ़कर शादी का प्रबंध करना, बढ़िया से बढ़िया खाना और साजो सजावट..क्यों?  और इतना सब करने के बाद भी लड़की ससुराल में खुश रहेगी ये भी निश्चित नहीं.. जहाँ पर इतना लेना देना शुरू में ही है..जहाँ पैसा पहले ही रिश्तों के बीच आ गया वहाँ सच्चा प्रेम कैसे रह सकता है? क्यों नहीं समझ पाते हैँ लोग कि जो बात सरलता से रिश्ते निभाने में है वो दिखावे में कतई नहीं है..

खैर शादी भी हंसी ख़ुशी के माहौल में सम्पन्न हो गयी थीं.. क़रीब एक वर्ष के बाद जब दोबारा अपने रिश्तेदार के घर जाना हुआ तो पता चला कि रिश्ता टूटने की कगार पर है..रिश्तेदार से पूछा तो ज़वाब मिला "आजकल के बच्चे कहाँ आपसी समझ बरकरार रख पाते हैँ..ना बड़ों के लिए सम्मान है दिल में".. बहुत सारी शिकायतों का अम्बार लग रहा था...पर बीच में एक बात निकल कर आई कि लड़की के माता पिता ने भी बहुत बड़ा झूठ बोला और i20 की जगह सैंट्रो कार दी है..बहुत सा सामान जो लिस्ट में था वो भी नहीं है.. बात पूरी तरह से मेरी समझ में  आ गयी थीं कि ये व्यवहार का कम दहेज़ का मामला ज्यादा है.. आख़िरकार रिश्ता टूट ही गया था.. क्यों लोग पैसों को और दिखावे को रिश्तों को बीच में लाकर उनकी गरिमा को खराब कर देते हैँ.. दहेज़ किसी भी मायने में ठीक नहीं और दहेज़ को लेकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रताड़ित करना तो एक जघन्य अपराध है..हमारी पीढ़ी के जितने भी सुशिक्षित लोग हैँ वे समाज से इस दहेज़ प्रथा को खत्म करने के लिए अगर एक जुट हो जाएँ तो समाज को सुधारा जा सकता है..एक एक आवाज़ बहुत मायने रखती है...बच्चों को शुरू से ही अच्छे संस्कार देंगे हम तो वे भी रिश्तों की अहमियत को समझेंगे और एक सुगढ़, सुदृढ़ व स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा पायेंगें...  ✍️✍️ अनुजा कौशिक 🙏🙏     
-----------------------------------------------------------------=--

English Translation 

"An i20 car for boy, 71 utensils for girl, a pair of earrings for mother-in-law, a pair of earrings of sister in law , a gold ring for boy, one for brother-in-law and a father-in-law" ... with a wide list in hand..I was hearing a boy while reading aloud..Some questions were keep arousing in my head..It was an engagement scene at a relative's house and the boy who was reading the list was the brother of the girl. There was a lot of noise, all relatives were hearing the list announced by the boy. They were happy for the dowry.

The women were sitting on one side and discussing about the dowry..some were praising it & some were criticizing it for less dowry.. I had a lot of questions in my head..is marriage a business? It is a custom to read the list of goods in front of everyone, but why?  Why is there so much burden on the girl's parents? why so much pretense? Why do people make it difficult for others too…so many transactions, more than their status, managing marriage, good food and unnecessary lavish decoration… why?  And even after doing all this, the girl will be happy in her in-laws, it is also not sure..where it has so much to do in the beginning..where money has already come between the relationships, how can true love be there? Why are people unable to understand that relationships are more important than money..


 Well, the marriage was also completed in a happy atmosphere .. After about a year, when I went to my relative's house again, it came to know that the relationship is on the verge of breaking up .. When I Asked the relative..He answered " Today's children can't maintain the mutual understanding..they don't have Respect for elders in the heart ".. There seemed to be a lot of complaints ... But one thing came out in the middle that the girl's parents lied too big and they were given a Santro car instead of i20 .. a lot of the stuff that was on the list is also not there .. it was completely understood to me that most of the complaints were because of less dowry..Finally the relationship was broken  ..Why do people spoil their dignity by putting money and appearances in the middle of relationships .. Dowry is not good in any sense and harassing directly and indirectly about dowry is a heinous crime ...Our upcoming generation  and All the well-educated people of the society can raise their voice to end this dowry system from society. Every voice means a lot… We will have to teach good values ​​to the children right from the beginning.  So they too will understand the importance of relationships and will be able to play their important role in building a strong and healthy society. ✍️✍️ Anuja Kaushik

8 comments:

नारी शक्ति के लिये आवाज़ #मणिपुर

 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं। यही मानते हैं ना हमारे देश में? आजक...