Anugoonz

Monday, August 9, 2021

मुखौटा ( The Mask)



विश्वास कोई एक तोड़ता है और फिर पूरी दुनियाँ से भरोसा उठ जाता है और फिर सफर शुरु होता है मुखौटा पहनने का..एक झूठी हंसी का मुखौटा, एक *मै ठीक हूँ, अच्छा हूँ का मुखौटा।* क्या रिश्ते इसलिए बनाये जाते हैँ कि हम एक दूसरे को मुखौटा पहनने को मज़बूर कर दे। हम जैसे हैँ वैसे क्यों नहीं रह सकते ? हम जैसा महसूस करते हैँ वैसा क्यों नहीं कह बोल सकते ? ज़िंदगी को क्यों बेमतलब मुश्किल बनाये जाते हैँ ? हर इंसान के सामने एक अलग मुखौटा। मुखौटे बहुत परेशान करते हैँ। कोई तो एक ऐसा हो जिसके सामने ये मुखौटा उतार कर फेंक सकें और हमें पछताना भी ना पड़े। बिल्कुल बच्चे जैसे हों सकें पारदर्शी। बिल्कुल निश्छल और मासूम। हम सभी ने झूठी तरक्की के लिए अपनी मासूमियत खो दी है। क्या ऐसा नहीं है ?✍️ अनुजा कौशिक 

Somebody breaks the trust and then our trust is lost in the whole world and then the journey starts wearing a mask.. A mask of false laughter, a mask of * I am fine, I am good.* Are relationships made just to force each other to wear masks? Why can't we live as we are? Why can't we say what we feel? Why is life made unnecessarily difficult? A different mask in front of every human being. Masks are very annoying. There should be someone in front of whom you can take off this mask and throw it and we should not even have to repent. Be as transparent as a child. Absolutely innocent and pure. We have all lost our innocence to false advances. is not that so ? ✍️ Anuja Kaushik

3 comments:

नारी शक्ति के लिये आवाज़ #मणिपुर

 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं। यही मानते हैं ना हमारे देश में? आजक...