Anugoonz

Monday, November 9, 2020

देवभूमि उत्तराखंड ♥️💐


देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर लिखने का आज कुछ मन हुआ..दिल के बेहद करीब है यह भूमि मेरे..मुझे हरियाणवी होने पर बहुत गर्व है क्योंकि हरियाणा मेरी जन्मभूमि है और उत्तराखंड में रहने पर मुझे इससे भी बेहद प्यार हो गया है क्योकि ये हमारी कर्मभूमि है..इंसान का दाना पानी उसे जहाँ लें जाता है उसे वहाँ जाना ही पड़ता है..हिमाचल की खूबसूरत राजधानी से जब हमारा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तबादला हुआ तो मन बहुत मायूस था कि शिमला जैसे स्वर्ग को छोड़ना पड़ेगा परन्तु देहरादून में आने पर भी वैसा ही महसूस हुआ..यहाँ पर मौसम और भी सुहावना था..सामाजिक ज़िन्दगी और भी ज्यादा अच्छी थी..अच्छे दोस्त मिले..हरिद्वार.. ऋषिकेश मेरे प्रिय स्थल है..मैं अक्सर वहाँ जाना पसंद करती हूँ..गंगा किनारे बैठना..लहरों की चंचलता और गहराईयों में खो जाना..सुंदर आरती देखना और भक्ति में लीन हो जाना..ज़िन्दगी को हृदय की गहराइयों से सोचना..सुंदर विचारों की जैसे एक झड़ी सी लग जाती है..वो गहरी शांति सुकून जैसे सचमुच के देवलोक में आ गये हों..देहरादून के आसपास के छोटे बड़े बहते झरने, नदियाँ..यहाँ के मिलजुल कर मनाये जाने वाले तीज त्यौहार, लोगों का विचार व्यवहार जैसे मन को ही भा गया था.. देवभूमि ने अपनी ओर खींच ही लिया और अपना बना ही लिया.. हालाँकि बहुत से खट्टे अनुभव भी हुए परन्तु मीठे अनुभवों के सामने उनका कुछ भी अस्तित्त्व नहीं.. जो होता है शायद उसमें भी कुछ अच्छा ही छिपा होता है..देवभूमि के लिये हमारे भी कुछ कर्तव्य हैं..इसको साफ, सुंदर और पवित्र बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयास करना..बड़े शहरों के जैसे कंक्रीट जंगल बनने से रोकना..बहुत दुखी होता है मन जब लोगों को इस खूबसूरत भूमि में ऊँची ऊंची मंज़िल खड़ा करते हुए देखती हूँ तो...कूड़ा कर्कट फैलाते हुए देखती हूँ तब.. इसकी ख़ूबसूरती और शान्ति को बनाये रखना हमारा पहला धर्म है.. I Love Uttarakhand ♥️♥️💐💐

3 comments:

  1. Well written and precisely said ��

    ReplyDelete
  2. Very beautifully described....felt so relatable....janmbhumi se badhkar bhi karmbhumi ho jati hai ye sachh hai.....doon is simply beautiful....indeed the efforts to preserve it remains indispensable....seems a very original version of ur experience ....I'm sure many must b able to relate to it.....😊👍🙏🏽

    ReplyDelete
  3. Very beautifully described....felt so relatable....janmbhumi se badhkar bhi karmbhumi ho jati hai ye sachh hai.....doon is simply beautiful....indeed the efforts to preserve it remains indispensable....seems a very original version of ur experience ....I'm sure many must b able to relate to it.....😊👍🙏🏽

    ReplyDelete

नारी शक्ति के लिये आवाज़ #मणिपुर

 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं। यही मानते हैं ना हमारे देश में? आजक...