Anugoonz

Sunday, July 12, 2020

आत्मिक रिश्ते

*ज़िन्दगी में हम चाहे कितने भी रिश्ते बना लें लेकिन असली ख़ुशी वे तभी देंगें जब हम उन्हें दिल से निभायेंगें..वरना हर बार उलझते रहेंगें और तोड़ते रहेंगें..गलतियों पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत होते हैँ..जो हमारी गलतियों पर समझाकर हमारा साथ दें..जो हम पर तब भी विश्वास करें..प्रेम करें जब हम खुद पर ही विश्वास करना छोड़ देते हैँ..अच्छे रिश्तों को समझने के लिए चतुर दिमाग़ नहीं साफ सुन्दर हृदय चाहिये.. दिमाग़ तर्क ढूंढेगा और हृदय सिर्फ आत्मिक गहराई और अच्छाई...*शुभ दिन.. जय श्री राधे कृष्ण* 🙏♥️💐

No comments:

Post a Comment

नारी शक्ति के लिये आवाज़ #मणिपुर

 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं। यही मानते हैं ना हमारे देश में? आजक...